loading...

जानिए : अब आप बिना टेंशन के खा पाएंगे पेनकिलर...

Image result for अब बिना टेंशन के खा पाएंगे पेनकिलर
बर्लिन : जर्मनी में वैज्ञानिकों ने दर्द निवारक दवाओं (पेनकिलर) को विकसित करने के एक नए तरीके की खोज की है, जिनसे यह बिना किसी खतरनाक दुष्प्रभावों के और अधिक प्रभावी होंगी।
चैरिट यूनिवर्सिटैट्समेडिजइन बर्लिन के विशेषज्ञों सहित अनुसंधानकर्ता ओपियोड रिसेप्टर्स :दर्द निवारक दवाइयां कोशिका के जिस हिस्से पर असर डालती है: में परस्पर प्रक्रिया का विश्लेषण करने के लिये कम्प्यूटेशनल सिमुलेशन का इस्तेमाल करते हैं।
इसका इस्तेमाल जब जानवरों पर किया गया तो दर्द वाली कोशिकाओं पर पूरी राहत मिली वहीं स्वस्थ्य कोशिकाओं को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा। ओपियोड एक दर्द निवारक है और उनींदापन, उल्टी और कब्ज इसके प्रमुख दुष्प्रभाव हैं।
एनेस्थिसियोलॉजी एवं सर्जिकल क्रिटिकल केयर मेडिसन विभाग के प्रोफेसर क्रिस्टोफर स्टेन ने कहा कि हम कम दुष्प्रभाव वाली दर्द निवारक दवाईयां बनाने का प्रयास कर रहें हैं।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: