
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने हमेशा से अपने और विराट कोहली के रिश्ते के बारे में कभी खुल के बात नहीं की. अनुष्का ने हाल में एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी पर्सनल लाइफ की प्राइवसी को बनाए रखना पसंद करती हैं.
कुछ दिन पहले ही क्रिकेटर विराट कोहली ने वेलेंटाइन्स डे के मौके पर अपनी और अनुष्का की एक फोटो और मैसेज इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया था. इसके फिर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भी विराट ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में अपनी मां और अनुष्का शर्मा को टैग किया था.
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी पर्सनल लाइफ की प्राइवसी को बनाए रखना पसंद करती हैं. इसलिए लोगों से भी आशा करती हैं कि वह उन्हें पर्सनल स्पेस दें.
बॉलीवुड मे अपने सफर के बारे में बात करते हुए अनुष्का ने कहा कि उन्होंने हर तरह के रोल में काम करने पर ध्यान दिया जो दर्शकों को एंटरटेन कर सके. अनुष्का का कहना है कि वह मजबूत, सशक्त और लोगों से सीधे तौर पर कनेक्ट हो सके ऐसे रोल पर ज्यादा ध्यान देती हैं.
अनुष्का शर्मा की अगली फिल्म 'फिल्लौरी' अपने प्रोडक्शन क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत है, और वह इसमें एकभूत के रूप में दिखाई देगीं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ, सूरज शर्मा और मेहरिन पिरजादा भी हैं. फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी. अनुष्का शर्मा निर्माता इम्तियाज अली की अगली फिल्म में शाहरुख खान के साथ नजर आएंगी.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: