loading...

सपा समर्थकों ने बीजेपी समर्थकों पर लाठी डंडो से किया हमला, खुनी संघर्ष में सपा समर्थक की मौत !


यूपी के एटा जिले के कसौलिया मेले में भाजपा और सपा समर्थकों में हुई झड़प मेले के बाहर निकलते ही खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई !

अखिलेश यादव अपने समर्थकों पर काबू रखने में असमर्थ है अब तो यही लग रहा है.योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद ये पहली घटना घटी है जिसमे बीजेपी और सपा समर्थकों में भीषण तरीके से खुनी संघर्ष हुआ.योगी आदित्यनाथ ने जहाँ बीजेपी समर्थकों से शांत रहने की बात की थी तो दूसरी और समाजवादी पार्टी की तरफ से ऐसी कोई बात नही की गयी थी जिसकी वजह बना ये खुनी संघर्ष.

SP-BJP supporters bloody conflict in Etah, one killed

घटना इस तरह से घटित हुई गांव कसौलिया स्थित एक मंदिर पर शनिवार को मेला लगा था। शनिवार को मेदूपुरा निवासी हृदेश, योगेंद्र, जावेद भी मेला देखने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि मेले में चाऊमिन खाते वक्त भाजपा समर्थक हृदेश और उसके चचेरे भाई योगेंद्र की जावेद से प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर बहस हो गई।

इसके बाद जावेद ने एक पेट्रोल पंप के पास अपने दो साथियों को बुला लिया और उनके संग मिल कर मेले से लौट रहे हृदेश और योगेंद्र को घेर कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। अचानक हमले से गुस्साए दोनों युवकों ने पलटवार कर दिया। इस पूरी घटना में एक सपा समर्थक की मौत हो गई, जबकि दोनो पक्षों के तीन लोग घायल हुए हैं।

इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, तमंचे से हवाई फायरिंग भी की गई। इसके चलते मेले में भगदड़ मच गई। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

खुद को पिटता देख जावेद और उसके दोस्तों देशराज और सुमित ने तमंचे से हवाई फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़े को शांत कराया और घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंची। जहां से जावेद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

ये घटना साफ़ साफ़ दिखाती है की पूरी गलती सपा समर्थकों की थी,इस खबर का आप तक लेकर आना हमारा इसलिए जरूरी था ताकि आप सच जान सकें किस तरह सपा समर्थकों ने ये हमला किया था.भारत की मीडिया ऐसी है की गलती किसी की भी हो उनकी नजर में दोषी सिर्फ बीजेपी वाले उन्हें नजर आते हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: