
कपिल शर्मा आज कॉमेडी के क्षेत्र में तहलका मचाए हुए हैं. उन्होंने भारत में कॉमेडी को एक अलग मुकाम पर पहुंचाया है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि अमृतसर के छोटे से गांव से निकला ये बंदा कॉमेडी के क्षेत्र में इतना बड़ा नाम बन जाएगा. चार्ली चैपलिन ने एक बात कही थी कि “हंसी एक दवा है दर्द से राहत पाने की”. शायद कपिल की हंसाने की ये दवा लोगों को बेहद पसंद आती है, तभी तो लोग उन्हें इतना प्यार और दुआएं देते हैं. कपिल शर्मा के जन्मदिन पर पढ़िए उनके कुछ बेहतरीन ‘जोक्स’ जिनसे आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा.
1. शाहरूख़ ख़ान ने ये क्या कह दिया

2. क्या आप जानते हैं, दुनिया का सबसे पुराना जानवर कौन सा है?

0 comments: