loading...

ज्जनिये : मध्य युग में इन खतरनाक तरीकों से दी जाती थी सजा, देखकर कांप जाएगी आपकी रूह…



खतरनाक सजाएं होने के बाद भी लोग करते थे गलतियां:
अगर आप उस समय किसी को सजा देते हुए देख लें तो गलतियां करना ही बंद कर दें। मध्य युग में सबसे खतरनाक तरीके से लोगों को अलग-अलग गलतियों के लिए सजाएं दी जाती थीं। उस समय इतनी खतरनाक सजाएं होने के बाद भी लोग गलतियां करते थे। जबकि आज के समय में उन तरीकों से किसी को सजा देते हुए अगर कोई देख ले तो अपने सौ जन्मों में गलतियां ना करे।
कुछ लोग पैदा ही होते हैं गुनाह करने के लिए:
अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस युग में कैसे सजाएं दी जाती थीं कि कोई गुनाह करने से भी कतराने लगे। जबकि ऐसा लगता है कि कुछ लोग तो केवल गुनाह करने के लिए ही पैदा होते हैं। खैर मध्य युग की सजाएं ऐसी होती थीं जो आज के समय में मानवाधिकारों का उलंघन करती हैं। लेकिन उस समय ऐसी कोई संस्था नहीं थी, इसलिए राजा बेफिक्र होकर ऐसी सजाएं किसी को भी दे देते थे।
आज भी रखी हैं सजा देने की कुछ मशीनें:
इनमें से कुछ सजाएं ऐसी होती थीं जो पुरुष और महिला को एकसमान रूप से दी जाती थी, जबकि कुछ सजाएं केवल पुरुषों या केवल महिलाओं के लिए बनी होती थीं। उस समय सजा देने के लिए जिन मशीनों का उपयोग होता था, उनमें से आज भी कुछ मशीनों को बचाकर रखा गया है। ताकि उस समय के शासकों की बर्बरता को याद किया जा सके।
वीडियो देखें-
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: