
विधानसभा चुनावों बीजेपी की जबरदस्त जीत के बाद विपक्षा दलों के महागठबंधन बनाने पर केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने तंज कसा है. विपक्षी दलों पर चुटकी लेते हुए पासवान ने कहा, ''एक कहावत है कि सौ लंगड़े मिलकर भी एक पहलवान नहीं बना सकते हैं.''
यूपी में बीजेपी की बंपर जीत ने विपक्षी दलों के फिर से अपनी रणनीति पर विचार करने को मजबूर कर दिया है. एक तरफ जहां बीजेपी 2019 का महाजंग जीतने के लिए अभी से रणनीति पर काम करना शुरू कर चुकी है तो दूसरी ओर विपक्ष भी नई रणनीति के साथ सामने आ रहा है. कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने 2019 में मोदी मैजिक को मात देने के लिए सुझाव दिए हैं और इसमें सबसे ऊपर दिख रहा है कि अकेले कोई दल मोदी को हरा नहीं सकता ऐसे में तमाम दल एक साथ आ सकते हैं.
कांग्रेस ने कहा है कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन बनाने समेत सारे विकल्प तलाशेगी. जेडीयू और आरजेडी ने इसके लिए कांग्रेस का समर्थन किया है. बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस पार्टी की गठबंधन की सरकार है.
ये है महाप्लान 2019
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि मोदी को हराना अकेले कांग्रेस के बूते की बात नहीं है. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंदन बनाना होगा. सभी दलों को अपने हित अलग रख मोदी फैक्टर को हराने के लिए साथ आना होगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में इस बात को स्वीकार किया कि मोदी को हराना अकेले कांग्रेस के बूते की बात नहीं है. ऐसे में राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंदन बनाना होगा. सभी दलों को अपने हित अलग रख मोदी फैक्टर को हराने के लिए साथ आना होगा.
लोकसभा में किसको कितनी सीट
बीजेपी की 282 सीटें
कांग्रेस की 44
सपा के पांच सांसद
आरजेडी के चार
जेडीयू के दो
नौ सीपीआई (एम)
बीजेपी की 282 सीटें
कांग्रेस की 44
सपा के पांच सांसद
आरजेडी के चार
जेडीयू के दो
नौ सीपीआई (एम)
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: