यूपी में बीजेपी सरकार के मंत्रियों के काम करने की इच्छा शक्ति को देखकर ऐसा लग रहा है की वास्तव में ही उनकी सरकार उत्तर प्रदेश में सबका साथ और सबका विकास चाहती है. मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश के जनहित के लिए एक साथ कई ताबड़तोड़ फैसले लिए तो वहीँ उनके मंत्री भी इस काम में पीछे नहीं रहना चाहते. योगी सरकार के इकलोते मुस्लिम मंत्री जो अल्पसंख्यक समुदाय कल्याण विभाग को देख रहे हैं. उनकी ख्वाईश है की अमीर मुस्लिम लोग स्वेच्छा से हज सब्सिडी छोड़ दें ताकि इसका फायदा उन्हें मिल सके जिन्हें इसकी वास्तव में जरूरत हो.
यूपी के मुस्लिम वक्फ और हज मंत्री मोहसिन रजा का कहना है कि हज यात्रा के लिए सब्सिडी गरीबों के लिए है न कि अमीर मुस्लिमों के लिए. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना होगा कि हज सब्सिडी ‘योग्य मुस्लिमों’ को मिले. मोहसिन रजा ने एक समाचार पत्र के संवाददाता से बात करते हुए कहा हम सिर्फ जायज लोगों को सब्सिडी देंगे जो खुद से हज यात्रा का खर्च उठाने में असमर्थ हों.
अगर कोई व्यक्ति लाखों-करोड़ों का मालिक है तो उसे सरकार के पैसों से हज यात्रा नहीं करनी चाहिए. उसे एक अच्छे नागरिक के रूप में अपने समुदाय के अन्य गरीव लोगों का ध्यान रखते हुए यह नेक पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह अमीर मुस्लिमों से हज सब्सिडी छोड़ने और निजी एयरलाइंस के जरिए हज यात्रा पर जाने की अपील करेंगे ताकि उन गरीब लोगों को हज पर जाने का मौका मिले जो इसका सपना देखते हैं.
यूपी के हज मंत्री ने कहा की हम पिछली सरकारों की तरह घपलेबाजी करके मुस्लिम लोगों को ठगने का काम नहीं करेंगे.हम हर काम को पारदर्शित तरीके से करेंगे. ऐसा नहीं होना चाहिए कि मैं अगर मंत्री हूं तो अपने परिवार और रिश्तेदारों को सब्सिडी का लाभ दिलाऊं और हज यात्रा पर जाने दूं. उन्होंने बताया केंद्र सरकार मुस्लिमों को हर साल मक्का की यात्रा के लिए सब्सिडी देती है.
लेकिन हैरानी की बात है की पिछली सरकारों ने मुसलमानों को इस बारे में कभी पारदर्शिता और इमानदारी से सही जानकारी नहीं दी.उन्होंने मोदी सरकार द्वारा मुस्लिमो के लिए किये जा रहे कामो को इन लोगों ने उन लोगों तक पहुंचाया ही नहीं. क्यूंकि इनको अपनी सता के खोने का डर था. शायद यही कारण है की यूपी के सभी हिन्दू -मुसलमान लोगों ने इनको सत्ता से बेदखल कर बीजेपी को सेवा का मौक़ा दिया.
0 comments: