loading...

सावधान! इन चीज़ों के साथ भूल कर भी ना खाएं ये दवाइयां...



Woman using an asthma inhaler

आपको शायद ही कुछ ऐसे लोग मिलेंगे जो किसी भी प्रकार की दवाइयों का सेवन ना रहे हों। कोई मधुमेह या बीपी से परेशान है, तो किसी को मामूली सा कफ या सर्दी-जुखाम ही हो गया है… यानी कहने का मतलब है कि हर कोई किसी ना किसी रूप में दवाइयों का सेवन कर रहा है। कई लोग जल्‍दी ठीक होने के लिये दवाइयों का सेवन दूध, फ्रूट जूस या कॉफी पीते-पीते कर लेते हैं। तो कई लोग यह मानते हैं कि अगर जल्‍दी बीमारी ठीक करनी हो है, तो ढेर सारी हरी सब्‍जियां और फल खाओ। होम्योपैथिक दवा लेने से पहले बरतिये कुछ एहतियात

कॉफी इसके साथ आपको Bronchodilators जो कि अस्‍थमा की दवाई होती है, नहीं लेनी चाहिये। जब इसे कॉफी के साथ मिक्‍स किया जाता है तो धड़कन, घबराहट और उत्तेजना बढ जाती है।

केले के साथ ब्‍लड प्रेशर की दवाइयां ना लें। केले में पोटैशियक की मात्रा अधिक होती है, जो कि अच्‍छी बात है लेकिन वे लोग जो ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल करने की दवाइयां खाते हैं उनके अंदर केला खाने से पोटैशियम की मात्रा बढ सकती है, जो उनकी धड़कन और घबराहट बढ़ा सकती है।
1930638136001-blood-pressure-meds-long-term
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: