loading...

मैंने पूरी जिंदगी में केजरीवाल जैसा झूठा नेता नहीं देखा, किसी भी स्तर पर गिर सकते है केजरीवाल : रजत शर्मा





वरिष्ठ  रजत शर्मा ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके फर्जी वादों की  कड़ी आलोचना की, और बहुत ही तीखे शब्दों में आलोचना की 

आपको सबसे पहले बता दें की दिल्ली में नगरनिगम चुनाव होने है 
तो केजरीवाल ने वादा किया है की, वो नगरनिगम में जीते तो हाउस टैक्स ख़त्म कर देंगे 

बाद में पता चला की, हाउस टैक्स तो सिर्फ केंद्र सरकार ख़त्म कर सकती है, वो भी जब दो तिहाई बहुमत हो,  हाउस टैक्स ख़त्म करने का हक न तो नगरनिगम के पास है और न ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास 

 रजत शर्मा ने आज केजरीवल के फर्जी वादों की खूब आलोचना की 
 रजत शर्मा ने कहा की, मैंने बहुत नेताओं को देखा पर केजरीवाल जैसा झूठा नेता नहीं देखा 

 रजत शर्मा ने कहा की, केजरीवाल  लोगों को मुर्ख समझते है, वो सोचते है की बार बार लोगों को झूठी वादे कर मुर्ख बनाया जा सकता है, और वोट लिया जा सकता है 

 रजत शर्मा ने कहा की, काठ की हांडी बार बार नहीं चढ़ती, सिर्फ केजरीवाल ही नहीं बल्कि दिल्ली के लोग भी पढ़े लिखे है,  रजत शर्मा ने कहा की वोट के लिए  केजरीवाल किसी भी स्तर तक गिर सकते है 

 रजत शर्मा ने ये भी कहा की, केजरीवाल से तो उनके खुद के विधायक परेशान है 
आपको बता दें की आज ही आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने आज ही इस्तीफा दे दिया है, और उसने बीजेपी ज्वाइन कर लिया है 
केजरीवाल के इस पूर्व विधायक ने केजरीवाल को देशद्रोही भी बता दिया 
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: