
आपने ही एक जाति को खास बनायीं थी ,बीजेपी के लिए सब जाती खास है कोई आम जाती नहीं, सपा ने खास जाति को नौकरी दी थी आम जाती को नहीं।
अखिलेश यादव ने आदित्यनाथ योगी सरकार पर एक खास जाति के पुलिस अफसरों को निशाना बनाने का बड़ा आरोप लगाया है। अखिलेश यादव ने कहा कि हर कोई जानता है कि एक खास जाति के पुलिसवालों को सस्पेंड या ट्रांसफर किया जा रहा है। अखिलेश यादव का इशारा यादव जाति से ताल्लुक रखने वाले पुलिसवालों की तरफ है।
तो सस्पेंड अमरीका वाले थोड़ी होंगे जो पोस्टेड है वही ससपेंड होंगे ना। अरे अखिलेश जी ये बताओ की आपने अपने शासन में क्या आपने दूसरी जाती के अधिकारियों के साथ नाइंसाफी करके सिर्फ अपनी जाति के लोगो को ही आगे नहीं बढ़ाया था।
अब अगर न्याय हो रहा है तो फट काहे रही है .जाओ भौजी के साथ आराम करो अब यूपी के जनता आपके पिछबाड़े पर लात मार चुकी है। खास जाति के पुलिस वाले जब निशान लगवा कर पुलिस में भर्ती किये जा रहे थे तब किसी की फ़रियाद नहीं सुनी गई थी।
पिछले 10 सालों में सिर्फ यादव ही तो पुलिस में भर्ती हुए है तो गाज भी इन्ही पर गिरेगी ये जातिवाद का नतीजा है अखिलेश जी। खाश जाति वाले अपने बाप का राज समझकर कोहराम मचा रहे थे तो कार्यवाही उसी पर न होगी ।
अब मिर्ची लग रही है । हर जगह उनको भरा भी तुम्हीं ने जो अच्छे यादव थे पढ़े लिखे उनको भी तुमने आगे नहीं बढने दिया जो बढ़े अपने दम पर उनको भी बदनाम करा दिया अब सोचो कितना पाप किया हैं। तो आपने भी तो एक ख़ास जाती के लोंगो को सभी विभागों में भर रखा है
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: