
आप जानकार चौंक जायेंगे की अखिलेश यादव और उनकी क़ानूनी बूचड़खाने, कत्लखाने चलवा रहे थे
और ये सिर्फ वोटबैंक और मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए किया जा रहा था
योगी सरकार ने सत्ता में आते ही कत्लखानो पर कारवाही शुरू कर दी, पर केवल उन्ही कत्लखानो पर जो गैरकानूनी थे, यूपी में अधिकतर कत्लखाने गैर क़ानूनी ही थे
जिन्हें अवैध तरीके से अधिकतर जिहादी तत्व ही चला रहे थे
सुप्रीम कोर्ट में यूपी के एक व्यक्ति ने PIL दाखिल की थी जिसके बाद ढाई साल पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को आदेश दिया था की अवैध कत्लखाने सारे बंद करवाये जाए
पर अखिलेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी ठन्डे बस्ते में डाल दिया, और 1 भी कत्लखाने पर कारवाही नहीं की
योगी सरकार आयी और उसके बाद इन गैर क़ानूनी कत्लखानो पर कारवाही हुई
साफ़ देखा जा सकता है की, पुलिस वही है, पर सत्ता बदल गयी है, इसलिए कानून का भी राज स्थापित होने लगा है
जातिवाद और मुस्लिम तुष्टिकरण वाले ये नेता वोटबैंक के लिए कानून को भी दरकिनार कर देते है
ये लोग वोटबैंक के लिए पाकिस्तान और आतंकियों से भी सांठ गाँठ कर लें तो कोई बड़ी बात नहीं
वैसे नोट करने वाली चीज एक और है की, ये वही अखिलेश सरकार थी, जिसने आतंकियों से भी केस वापस लेने की कोशिश की ठीक, जिसे हाई कोर्ट ने रोका था
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: