loading...

फोड़ के रख दिया : संबित पात्रा ने पीरजादा से कहा "तुम पीर कम जिहादी ज्यादा लगते हो"


भारत और पकिस्तान के संबंधो को लेकर पूरी दुनिया जानती है की पाकिस्तान का इस विषय पर क्या रुख रहा है. आये दिन पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों के सबूत देता ही रहता है. 

कभी सीमा पार से सीज फायर का उल्लंघन करके तो कभी आतंकवादियों को भारत में भेज कर आत्मघाती बम हमले करवाकर. इस बात के एक नहीं सैकड़ों प्रमाण सामने आ चुके हैं. लेकिन इस सच्चाई को पकिस्तान कभी भी स्वीकार नहीं करता.

ऐसा ही एक मामला नेशनल टीवी चैनल पर आतंकवाद को लेकर बहस चल रही थी. जिसमे पाकिस्तान की और से पैरवी कर रहे पेनलिस्ट की बीजेपी पार्टी के तेज तर्रार प्रवक्ता संबित पात्रा ने यह कह कर बोलती बंद कर दी कि आप पीर कम जेहादी ज्यादा लगते हो. 

इतना सुनते ही पाकिस्तानी पेनलिस्ट आग बबूला हो गया और उल जलूल बोलने लगा . इस पर फिर संबित पात्रा ने कहा की आपको एक बार की सर्जिकल स्ट्राईक से समझ नहीं आया हो तो दोबारा करें ?

देखें विडियो कैसे लाईव धोया संबित पात्रा ने पाकिस्तानी को:-

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: