मीडिया के कुछ बुद्धिजीवी बता रहे थे की
योगी आदित्यनाथ अब मुख्यमंत्री बन चुके है, अब उनको अपनी छवि बदलनी ही होगी, और वो जल्द ही अपनी छवि बदल लेंगे, यानि हिंदुत्व से वो थोड़ा सेकुलरिज्म पर आ जायेंगे
इन तमाम बुद्धिजीवी तत्वों को योगी आदित्यनाथ ने झटका देते हुए साफ़ कर दिया है की
योगी आदित्यनाथ बदलने वालो में नहीं वो समझौता करने वाले नेता नहीं
मुख्यमंत्री बनते ही योगी आदित्यनाथ ने सीधे बड़ा स्ट्रोक मारा है, और उत्तर प्रदेश के DGP जावेद अहमद को पद से हटा दिया है, और उनका ट्रांसफर कर दिया गया है
और अब उत्तर प्रदेश पुलिस की कमान रजीकांत मिश्रा को सौंप दिया गया है
आपको बता दें की जावीद अहमद को, कांग्रेसी नेता अज़ीज कुरैशी के कहने पर अखिलेश यादव ने DGP बनाया था, ताकि तुष्टिकरण हो सके
यूपी में पुलिस ऐसी हो गयी थी की जहाँ हिन्दू दिखा उनपर अत्याचार, और जिहादियों को अपराध करने की पूरी छूट, जिहादियों का संरक्षण भी कर रही थी यूपी पुलिस, कानून का तो हाल ही बेहाल
हो चूका था
पर वो अब अखिलेश यादव के ज़माने की बात हो गयी, अब यूपी में योगी आदित्यनाथ का राज है
और शपथ लेते ही 12 घंटे में यूपी पुलिस में भी बदलाव कर दिया गया और DGP की छुट्टी कर दी गयी
मुस्लिम तुष्टिकरण बहुत हो चूका, अब सालों बाद यूपी में हिन्दू राज आया है
और अब जिहादियों, और सेक्युलर तत्वों की खैर नहीं, अभी देश में बरनोल की जरुरत और पड़ेगी
0 comments: