loading...

उड़ गयी यूपी में ओवैसी की पार्टी, योगी के CM बनते ही सभी ने दिया इस्तीफा






UP से एक बेहद सनसनीख़ेज़ ख़बर आयी है जिसमें ओवैसी को सबसे करारा झटका लगा है और उसकी पूरी की पूरी पार्टी UP से उड़ गयी है  ।

सही बात है कि जब इंसान का ख़राब समय चल रहा होता है तो उसके अपने भी उसके साथ नहीं रहते और कहा ये भी जाता है कि सब लोग चढ़ते सूरज को ही सलाम करते हैं । 

ग़ौरतलब है कि हिन्दुओं के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कुख्यात AIMIM के नेता ओवैसी को उनकी ही पार्टी की पूरी यूपी इकाई ने ठेंगा दिखाते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया ।

पार्टी के पूर्व सदस्यों ने ओवैसी और उसकी विचारधारा को फिरकापरस्त और देश में सद्भाव बिगाड़ने वाला बताते हुए ‘मुर्दाबाद-मुर्दाबाद” के भी नारे लगाए । उत्तरप्रदेश के चुनावों के पूर्व बड़ी-बड़ी डींगे हांकने वाली ओवैसी की पार्टी ‘मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुस्लिमीन’ यूपी में अपने आप ही हिट विकेट का शिकार हो गयी.

राजनीतिक विशेषज्ञ इसे यूपी में योगी प्रभाव से जोड़कर देख रहे हैं.बहरहाल इसके पीछे जो भी हो इतना समझ में आ रहां है की यूपी अब वाकई मजहब,जाति और संप्रदाय की राजनीति से ऊपर उठ गया है.

देखें विडियो
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: