
सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं। लखनऊ सचिवालय का नीरिक्षण करने योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे। वहां मौजूद अव्यवस्था और गंदगी देखकर योगी भड़क उठे।
योगी ने सचिवालय में नीरिक्षण किया तो जगह-जगह फायलें, कागज और तार देखकर भड़क गए। उन्होने कहा कि ये आप लोगों कर्मभूमि है कम से कम यहां तो गंदगी न मचाए। बिखरे हुए तारों को देखकर उन्होने कहा कि इन सबको फौरन ठीक करवाएं। योगी करीब आधे घंटे तक सचिवालय में ही रहे और हर गजह का निरिक्षण करते रहे।
इतना ही नहीं कुछ कर्मचारी तो आपनी सीट पर बैठे नहीं थे। ये देखने के बाद योगी और भड़क गए और कहा कि ये क्या हो रहा है भाई, काम में लोगों का मन नहीं लगता क्या? दफ्तर में सभी लोग समय पर आएंगे और समय से पहले कोई घर नहीं जाएगा। योगी ने सचिवालय में पान गुटखा खाने और पॉलीथीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। साथ ही उन्होने सभी अधिकारियों को नसीहत दी है कि दफ्तर में वक्त से आएं और फॉर्मल कपड़े ही पहन कर आएं।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: