
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने से जहाँ देश और प्रदेश के लोग खुश हैं, कार्यकर्त्ता खुश हैं
वहीँ मीडिया और बुद्धिजीवी खेमे में घोर निराश है, और ये लोग किसी भी तरह योगी की आलोचना में व्यस्त है
वैसे ये लोग हमेशा उस चीज का विरोध करते है, जो देश और हिन्दू समाज के लिए अच्छा हो
चूँकि सेक्युलर तत्व देश और हिन्दू विरोधी होते है
योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने पर राष्ट्रवादी नेता डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है की
योगी उत्तर प्रदेश के आजतक के सबसे अच्छे मुख्यमंत्री साबित होंगे, और योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश के सबसे अच्छे प्रदेशों में जल्द ही शामिल हो जायेगा
डॉ स्वामी ने कहा की, योगी आदित्यनाथ ऊर्जावान नौजवान है, जो पढ़े लिखे है
और उनकी शख्सियत एकदम बेदाग़ है, वो भ्रष्टाचार, परिवारवाद से कोसो दूर हैं, और यूपी को ऐसे ही शख्स की जरुरत थी
डॉ स्वामी ने उन लोगों की भी घोर आलोचना की जो योगी के बारे में जहर उगल रहे थे
डॉ स्वामी ने कहा की, कुछ पत्रकार कह रहे है की योगी के पास अनुभव नहीं है, उनके पास प्रशासनिक क्षमता नहीं है, ऐसे लोगों को ये बताना चाहिए की, नेहरू, इंदिरा, राजीव और नए नवेले नेता केजरीवाल के
पास कौन सी प्रशासनिक क्षमता थी, या ये लोग पेट से ही सब सीखकर आये थे
डॉ स्वामी ने कहा की, योगी भारत के सबसे बड़े मठों में से एक के महंत रहे है
महंत के तौर पर उन्होंने पूरा कामकाज संभाला है, वो 5 बार से सांसद रहे है, उनका खुद का बड़ा संगठन
है, उनके पास काम करने का लंबा अनुभव है और जल्द ही ये साबित भी हो जायेगा
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: