loading...

iPhone SE कैशबैक ऑफर: 20 हजार में 16GB वैरिएंट और 26 हजार में 64GB...

Image result for iPhone SE
मार्च 2016 में Apple ने स्पेशल एडिशन iPhone लॉन्च किया जिसका नाम iPhone SE है. कंपनी ने इसे उन यूजर्स को टार्गेट करके लॉन्च किया था जो छोटा स्मार्टफोन यूज करना चाहते हैं.
इसे जब भारत में लॉन्च किया गया तो इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये थी जबकि इसके 64GB वैरिएंट की कीमत 49,000 रुपये थी. बढ़ी हुई कीमतों की वजह से यह कमोबेश फ्लॉप रहा है. लेकिन अब इसकी कीमत 19,999 रुपये हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह लिमिटेड पीरियड ऑफर है और डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर कैशबैक के तौर पर 5000 रुपये दिए जा रहे हैं.
खबरों के मुताबिक कंपनी के ऑथराइज्ड स्टोर पर iPhone SE का 16GB वैरिएंट 19,999 रुपये में मिल रहा है. जबकि 64GB वैरिएंट की कीमत अब 25,999 रुपये हो गई है. हालांकि कंपनी ने इसकी कीतमें आधिकारिक तौर पर कम नहीं की हैं, बल्कि यह कैशबैक के तहत दिया जाने वाला ऑफर है.
अब कीमतों पर नजर डालें और इस सेग्मेंट के दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन को देखें और अगर आप आईफोन लेना चाहते हैं तो निश्चित तौर पर यह डील बेहतर है. क्योंकि iPhone SE ज्यादा पुराना नहीं है और इसमें दिया गया हार्डवेयर iPhone 6S जैसा ही है जिसकी कीमत 40 हजार से शुरू होती है.
iPhone 6S और iPhone SE में सिर्फ कुछ ही फर्क है. पहला ये कि iPhone SE में 3D टच नहीं दिया गया है और दूसरा इसकी स्क्रीन छोटी है. प्रोसेसर और दूसरे स्पेसिफिकेशन कमोबेश एक जैसे ही हैं. यानी अगर आपको एक ऐसा स्मार्टफोन चाहिए जो कॉम्पैक्ट हो छोटा हो तो ऐसे में यह डील आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. क्योंकि iPhone 5S काफी पुराना होने के बावजूद अभी भी भारत में काफी बिकता है.
iPhone SE का 64GB वैरिएंट 25,999 रुपये में मिल रह है यानी इस कीमत के दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर भारी पड़ सकता है. क्योंकि चाहे बात परफॉर्मेंस, डिजाइन और कैमरा की हो तो इस सेग्मेंट के ज्यादातार एंड्रॉयड स्मार्टफोन इससे पिछड़ते नजर आते हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: