
इस तस्वीर को अंतरिक्ष में मौजूद एक स्पेसशिप से लिया गया है और इन्हें एक एस्ट्रोनॉट ने खींचा है. हिन्द-पाक बॉर्डर दुनिया के उन कुछ चुनिंदा बॉर्डरों में से है जिसे रात के दौरान भी देखा जा सकता है. इन तस्वीरों को एक्सपेडिशन 45 ने निकॉन डी4 डिजिटल कैमरे से खींचा है और इस कैमरे का लेंस 28 मिलीमीटर का है.

0 comments: