loading...

अभी -अभी :UP चैकिंग के दौरान मिली 1 करोड़ से अधिक की नकदी...

Image result for चैकिंग के दौरान मिली 1 करोड़ से अधिक की नकदी
मेरठ (24 मार्च): मेरठ में पुलिस की विशेष चैकिंग के दौरान कार से 1 करोड़ 8 लाख रुपये के नए नोट पकड़े गए। कार में सवार लोगों से पूछताछ करने पर जब संतोषजनक उत्‍तर ना मिला तो कार में सवार तीन लोगों को थाना कोतवाली ले जाया गया, जहां विजिलेंस और इनकम टैक्‍स के अधिकारियों ने उनकी पड़ताल की।
जांच में यह नकदी क्रे‍डिट केयर प्राइवेट लिमिटेड की बताई गई जो माइक्रो समुहों को ऋण वितरित करती है। दरअसल पुलिस को मेरठ के हापुड़ क्रासिंग चौराहे पर चैकिंग करते हुए एक इंडिगो से एक बैग में रखे एक करोड़ आठ लाख रुपये मिले। कार सवारों ने बताया कि वह लोनी से हापुड़ होते हुए मेरठ आए थे, लेकिन इसी बीच पुलिस ने इतनी नकदी देखकर संदिग्‍ध मानते हुए ड्राइवर सहित कार सवार चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
हिरासत में जब इन लोगों से थाना कोतवाली में इनकम टैक्‍स और विजिलेंस की टीम ने पूछताछ की तो पड़ताल में ये नकदी क्रेडिट केयर प्राइवेट लिमिटेड की निकली जिसे वह माइक्रो फाइनेंस स्‍कीम के तहत ऋण वितरण के लिए ले जा रहे थे।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: