loading...

बड़ी खबर :व्हाइट हाउस में ट्रंप के 100 दिन पूरे, बोले-नॉर्थ कोरिया से गहरा सकता है झगड़ा

Image result for व्हाइट हाउस में ट्रंप के 100 दिन पूरे, बोले
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने गुरुवार को कहा कि मिसाइल और परमाणु परीक्षण मुद्दों को लेकर उत्तर कोरिया के साथ तनाव गहरा सकता है. हालांकि ट्रंप ने यह भी कहा कि हम इस मसले पर डिप्लोमेटिक रुख अपनाने की कोशिश करेंगे.
व्हाइट ऑफिस में अपने 100 दिन पूरे होने पर रॉयटर्स को दिए गए एक इंटरव्यू में डोनाल्ड ट्रंप बोले कि इस बात की पूरी संभावना है कि उत्तर कोरिया के साथ चल रहा विवाद काफी हद तक गहरा सकता है. हालांकि ट्रंप ने कहा हम इस मुद्दे को शांति से सुलझाने की कोशिश करेंगे. हालांकि यह अब काफी मुश्किल है.
डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के मुद्दे पर चीनी प्रधानमंत्री शी जिनपिंग के सहयोग की तारीफ की. ट्रंप ने कहा कि वह एक अच्छे आदमी हैं, वह लगातार कोशिश कर रहे हैं कि युद्ध की स्थिति पैदा ना हो.

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बुधवार को ही नॉर्थ कोरिया को सुरक्षा के लिए घातक देश बताया था. उनका कहना था कि वह नॉर्थ कोरिया पर आर्थिक और डिप्लोमेटिक तौर पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे. अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक, सेना का उपयोग करना हमेशा ही एक ऑप्शन रहेगा.
गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के मसले पर पिछले कुछ दिनों से लगातार तनाव बढ़ा है, इस मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी सीनेट को भी सूचना दी थी.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: