
नई दिल्ली (7 अप्रैल): नोटबंदी के दौरान अगर आपने किसी तरह अपनी काली कमाई को ठिकाने लगा दिया है तो इस मुगालते में कतई न रहें कि आप सुरक्षित है। दरअसल सरकार की आप पर पैनी नजर है और वो आने वाले दिनों में आपके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है। आयकर विभाग ने ऐसे करीब 1.37 करोड़ लोगों की लिस्ट तैयार की है जिन्होंने टैक्स रिटर्न नहीं भरा है। इन लोगों पर टैक्स चुराने का शक है और इनकी शिनाख्त विभाग के नॉन-फाइलर मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएस) के तहत की गई है
खबरों के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने '360 डिग्री प्रोफाइलिंग' व्यवस्था शुरू की है। इसके तहत विभाग के डाटा बेस में सभी टैक्स चुकाने वालों का प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है। इस प्रोफाइलिंग के आधार पर आयकर अदा करने वालों को 'हाई-रिस्क' और दूसरी श्रेणियों में बांटा जा रहा है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: