
नई दिल्ली (17 अप्रैल): हवाई सफर के दौरान आपत्तिजनक व्यवहार करने वाले यात्रियों पर नकेल कसने के लिए एयर इंडिया ने नया कानून बनाया है। नए कानून के मुताबिक एयर इंडिया अब हवाई सफर के दौरान हुड़दंग और उपद्रव करने वाले यात्रियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के साथ-साथ आर्थिक जुर्माना भी लगाएगा।
इस नए नियम में उपद्वी यात्रियों के आपत्तिजनक व्यवहार की वजह से उड़ान में देरी होने पर अवधि के अनुसार जुर्माने का प्रवधान है। एक घंटे की देरी पर 5 लाख रूपये का जुर्माना, दो घंटे पर 10 लाख रूपये और दो घंटे से अधिक की देरी पर 15 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। हालांकि एयरलाइन कंपनियां अगर खुद लेट होती हैं तो यात्रियों को हुई हानि को लेकर नए नियमों में कोई नियम नहीं है।
मुख्य बातें...
- एक घंटे की देरी पर 5 लाख का जुर्माना
- एक से दो घंटे की देरी पर 10 लाख
- दो घंटे से ज़्यादा देर करने पर 15 लाख का जुर्माना
गौरतलब है कि पिछले महीने एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के मारपीट करने की घटना के बाद उपद्रवी यात्रियों से निपटने के लिए एयर इंडिया ने यह फैसला किया।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: