नई दिल्ली(4 अप्रैल): रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया 200 के नोट जारी करने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय रिजर्व बैंक इस साल जून के बाद इन नोटों को जारी कर सकता है।
- खबरों के मुताबिक पिछले महीने हुई एक मीटिंग में ही आरबीआई ने 200 के नोटों को लागू करने का फैसला लिया था।
- सूत्रों के हवाले से एक अंग्रेजी वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि एक बार सरकार की ओर से आधिकारिक मंजूरी मिलने के बाद 200 रुपये के नोटों की छपाई जून के बाद शुरू हो सकती है।
- यदि 200 रुपये के नोट जारी किए जाते हैं तो हाल के दिनों में 2,000 रुपये के नोटों के बाद जारी की जाने वाली यह दूसरी नई करंसी होगी।
0 comments: