loading...

आईपीएल 2017: RCB को लगा एक और झटका ,विराट व राहुल के बाद अब डिविलियर्स भी हुए चोटिल!कौन करेगा RCB की कप्तानी #IPL10

Image result for RCB की कप्तानी, विराट के बाद डिविलियर्स
रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) को लगातार झटके लग रहे हैं. पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदें लगाए RCB के सामने सबसे बड़ा संकट कप्तान को लेकर है. चोटिल विराट कोहली के बाद एबी डिविलियर्स भी चोट से परेशान हैं . वे अपने घरेलू टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. अब उनके आईपीएल खेलने पर सवालिया निशान लग चुका है. आरसीबी ही नहीं आईपीएल की दूसरी टीमें भी अपने खिलाड़ियों की चोट को लकर परेशान हैं. जिनमें राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के स्टार स्पिनर आर. अश्विन भी एक नाम है.
RCB के शुरुआती मैचों में कप्तानी करने वाले थे डिविलियर्स 
टीम के कोच डेनियल वेटोरी ने चोटिल विराट की जगह शुरुआती मैचों के लिए द. अफ्रीकी स्टार क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को कप्तान बनाने की घोषणा की थी. लेकिन अब डिविलियर्स भी चोटिल हैं. उन्होंने पीठ दर्द की वजह से द. अफ्रीकी घरेलू वनडे टूर्नामेंट मोमेंटम कप से अपना नाम वापस ले लिया है. वे वहां टाइटंस टीम के हिस्सा थे. उनकी चोट की गंभीरत का अभी तक पता नहीं चल पाया है. जिसकी वजह से आईपीएल में उनकी भागीदारी के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
 Follow
Freddie Wilde  @fwildecricket
AB de Villiers, due to play for the Titans today in a South African one day domestic Final, is not playing due to a back injury. #IPL#RCB
View image on Twitter
View image on Twitter
 Follow
Cricket South Africa  @OfficialCSA
About to get underway in Centurion. The big team news from either team is that AB de Villiers misses out due to a back injury #MODC

IPL में तीन शतक लगा चुके हैं डिविलियर्स
डिविलियर्स ने अब तक 120 आईपीएल मैचों में 39.24 की औसत से 3257 रन बनाए हैं. जिसमें उनकी 21 फिफ्टी और 3 सेंचुरी शामिल हैं. आरसीबी को एक और झटका पहले ही लग चुका है, जब जबरदस्त फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल पहले ही आईपीएल से बाहर हो चुके हैं.

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: