
नई दिल्ली (19 अप्रैल): लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के लिए मुआवजा बांटने में करोड़ों का घोटाला सामने आ रही हैं। इस घोटाले के सिलसिले में शिकोहाबाद में 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह एक्सप्रेसवे पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट माना था. यह देश का सबसे लंबा 6 लेन एक्सप्रेसवे है, जिसे भविष्य में बढ़ाकर आठ लेन का भी किया जा सकता है। इस एक्सप्रेसवे की लंबाई 302 किलोमीटर है। एक्सप्रेसवे 23 महीनों में बनकर तैयार हुआ। इस पर बने सभी पुल, पुलिया, अंडरपास और अन्य स्ट्रचर आठ लेन के हैं। गंगा और यमुना नदी पर भी आठ लेन पुल है. यह एक्सप्रेसवे एडवांस्ड ट्रैफिक मैनेजमेंट से लैस है। इस एक्सप्रेसवे की खासियत यह भी कि इस पर भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों के उतरने के लिए 3.3 किलोमीटर की हवाई पट्टी बनाई गई है।
यह भी पढ़े -यूपी :CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला :अखिलेश की स्मार्टफोन योजना को किया रद्द
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: