
श्रीनगर (10 अप्रैल): कश्मीर घाटी में रविवार को श्रीनगर उप चुनावों के दौरान हिंसा में 8 लोग मारे गए और 200 सुरक्षाजवानों सहित तीन सौ से ज़्यादा लोग घायल हो गए। हिंसा के बीच दिनभर हुए मतदान में केवल 7 प्रतिशत वोट पडे़, जो पिछले 30 सालों में सबसे कम है।
रात के दौरान दक्षिणी दखषणी कश्मीर में दो स्कूल (जो पोलिंग बुथ बनाए गए थे) आग के हवाले किए गए और सुबह होते-होते मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के भाई तसादुक मुफ्ती ने अन्तनाग उप चुनाव को टालने की मांग की।
तसादुक अन्तनाग उप चुनाव में वहां से पीडीपी के प्रत्याशी हैं और यह सीट पहले खुद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की थी, जिन्होंने पिता के निधन के बाद मुख्यमंत्री का पद संभाला और अन्तनाग लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: