
बेंगलुरु: फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने लोगों से अपील की है कि अभिनेता सत्यराज के नौ साल पहले के बयान को लेकर ‘बाहुबली 2’ को निशाना नहीं बनाया जाना चाहिए.
आपको बता दें कि राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली 2: द कंक्लूजन’ 28 अप्रैल को रिलीज हो रही है और कन्नड़ समर्थक संगठन कर्नाटक में फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं. उनके विरोध का कारण फिल्म में कटप्पा की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सत्यराज का कावेरी विवाद पर नौ साल पहले दिया गया बयान है.
राजामौली ने एक वीडियो संदेश में कहा, “सत्यराज सर फिल्म के निर्देशक या निर्माता नहीं हैं. वह फिल्म में काम करने वाले अन्य कलाकारों की तरह ही हैं. यदि फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हुई तो उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. उनके (सत्यराज) पूर्व के कुछ बयानों को आधार बनाकर फिल्म को निशाना बनाना गलत है.”
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :अमेरिका और उत्तर कोरिया विवाद : मंडरा रहा है दुनिया पर तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा...
उन्होंने साथ ही लोगों से अपील की कि वे सत्यराज के बयानों की वजह से फिल्म देखने से खुद को न रोकें.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates

0 comments: