दिल्ली में नगरनिगम यानि MCD के चुनाव होने वाले है और दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने मुफ्त की राजनीती शुरू कर दी, वही राजनीती जो दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले की गयी थी
केजरीवाल ने सबसे पहले हाउस टैक्स ख़त्म करने का ऐलान किया
कहा की चुनाव जीते तो हाउस टैक्स ख़त्म कर देंगे, बता दें की ये वही केजरीवाल है जिसने 2015 में मोदी सरकार से लिखित में मांग करी थी की, हाउस टैक्स में किसी प्रकार की छूट न दी जाये
बता दें की हाउस टैक्स केवल केंद्र सरकार ख़त्म कर सकती है, न ही दिल्ली सरकार न ही MCD
खैर अब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता जगह जगह घूमकर दिल्ली में चुनाव प्रचार कर रहे है, और गज़ब तरीके से लोगों को मुर्ख बनाया जा रहा है
आम आदमी पार्टी दिल्ली के मोहल्लों में दारू मुफ्त करने का भी वादा कर रही है
दिल्ली में जगह जगह आम आदमी पार्टी के लोग लोगों से कह रहे है की, हमने पानी मुफ्त किया अब MCD में जीते तो दारू भी मुफ्त कर देंगे
यहाँ तक की आम आदमी पार्टी भगवंत मान से भी चुनाव प्रचार करवा रहे है
इसके साथ साथ केजरीवाल के लोग इनकम टैक्स और GST साथ ही साथ सेल्स टैक्स ख़त्म करने का भी लोगों से वादा कर रहे है
लोगों को आम आदमी पार्टी द्वारा बताया जा रहा है की, MCD जीते तो दिल्ली को 1 साल में लन्दन बना देंगे
0 comments: