
एमसीडी चुनाव से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य सभा सांसद विनय सहस्त्रबुद्धे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 'दिल्ली के लिए संकट' तक कह डाला. सहस्त्रबुद्धे ने AAP पर निशाना साधते हुए कहा, "केजरीवाल दिल्ली के लिए एक संकट हैं और दिल्ली की जनता सोच रही है कि कहां मोह में आकर उन्हें चुन लिया था." सहस्त्रबुद्धे ने बातचीत के दौरान दावा किया कि बीजेपी दिल्ली को केजरीवाल संकट से मुक्ति दिलाएगी.
सहस्त्रबुद्धे ने कांग्रेस और आप दोनों पर आरोप लगाते हुए कहा, "राष्ट्रवाद हमारी आस्था का विषय है, चुनाव का नहीं. लेकिन ये (केजरीवाल और कांग्रेस) देश विरोधी ताकतों के साथ खड़े हैं. दिल्ली की जनता भी देख रही है और यहीं जवाब देगी.
यह भी पढ़े -कपिल शर्मा कॉमेडी किंग ऐसे ही नहीं है, उनकी हर बात में कॉमेडी झलकती है खुद ही देख लीजिए...
तीन तलाक पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "ट्रिपल तलाक से मुस्लिम बहनें परेशान हैं, प्रधानमंत्रीजी ने भी समझा है दर्द, दिल्ली में भी कोई अलग हालात थोड़े हैं. सिर्फ मुस्लिम महिलाएं नहीं, बल्कि पढ़ा-लिखा मुस्लिम यूथ भी इसे नहीं चाहता. उनको भी बहनों के साथ ये अन्याय पसंद नहीं है. ये सारे लोग अब बीजपी की सोच के साथ हैं.
आप सरकार पर टिप्पणी करते हुए सहस्त्रबुद्धे बोले, "दिल्ली में कांग्रेस के घोटालों से परेशान होकर लोगों ने आप को चुना था, लेकिन इन्होंने भी जनता को धोखा दिया. कहां हैं मार्शल, वाई-फाई. दिल्ली की जनता को लोभ दिया बिजली-पानी का लेकिन ये अच्छा शासन नहीं है. इस बार हाउस टैक्स के लोभ में और केजरीवाल के झांसे में नहीं आएगी दिल्ली की जनता."
एमसीडी में काबिज अपनी पार्टी का बचाव करते हुए उन्होंने कहा, "एमसीडी में भ्रष्टाचार की बातें विरोधी फैला रहे हैं. हमने नए लोग लाने के लिए मौजूद पार्षदों को टिकट नहीं दिया, लेकिन विरोधी दुष्प्रचार कर रहे हैं. जिनके टिकट कटे हैं, वो सब पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं, सब मान चुके हैं."
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: