
नई दिल्ली : देश की राजधानी में बुधवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया. देहरादून से आया जेट एयरवेज का एक एटीआर विमान आज यहां हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान फिसल गया. इस विमान में 65 लोग सवार थे. एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से उतार लिया गया.
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन करीब दो घंटे तक प्रभावित हुआ
सूत्रों ने बताया कि शाम को हुई इस घटना के बाद दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन करीब दो घंटे तक प्रभावित हुआ. क्योंकि, एक रनवे को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि रनवे 29 पर उतरने पर विमान फिसल गया और उसने ‘नियंत्रण खो दिया.’
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :लाल बत्ती पर रोक लगाकर मोदी बोले- काफी पहले खत्म हो जाना चाहिए था ,'हर भारतीय खास है. हर भारतीय वीआईपी है
60 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतारा
जेट एयरवेज ने एक बयान में कहा, ‘देहरादून से दिल्ली आया हमारा विमान 9डब्ल्यू 2882, एक एटीआर 72-500, के उतरने के बाद उसमें गड़बड़ी आ गई जिससे विमान के संचालन में थोड़ी समस्या आई.’ एयरलाइन ने कहा कि सभी 60 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया और विमान को रखरखाव के लिए भेजा जा रहा है.
विमान को ले जाने के बाद परिचालन शाम 6 बजकर 40 पर बहाल हो सका
दिल्ली हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि रनवे करीब दो घंटे तक बंद रहा. विमान को ले जाने के बाद परिचालन शाम करीब 6 बजकर 40 पर बहाल हो सका. जेट एयरवेज के मुताबिक, प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए.
यह भी पढ़े -
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: