
मुंबई: पांच सौ और दो हजार के नए नोट के बाद अब जल्द ही दस और पांच रुपये के नए सिक्के जारी किए जाएंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बुधवार को यह जानकारी दी. आरबीआई के मुताबिक केंद्र सरकार पांच रुपये के सिक्के इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वीं वर्षगांठ और 10 रूपये के सिक्के नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया की 125वीं वर्षगांठ की यादगार के तौर पर जारी करेगी.
इसके साथ ही आरबीआई ने यह भी कहा कि नए सिक्के आने के बाद भी पुराने सिक्के का चलन जारी रहेगा. बैंक ने कहा कि पांच रुपये के नए सिक्के पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की बिल्डिंग का अगला हिस्सा किताब से निकलता हुआ नजर आएगा. इसके साथ ही सिक्के के निचले हिस्से में इंग्लिश न्यूमेरल्स में 1866-2016 भी लिखा हुआ दिखेगा.
वहीं दस रुपये के नए सिक्के के बीच में नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया की बिल्डिंग दिखेगी. 125वीं वर्षगांठ के उतस्व का लोगो नेशनल आर्काइव ऑफ इंडिया की बिल्डिंग के बीच में और बिल्डिंग की फोटो के उपर भी दिखेगा. नए दस रुपये के सिक्के पर इंटरनेशल न्यूमेरल्स में 1916 और 2016 भी लिखा हुआ होगा.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: