loading...

लता मंगेशकर के ट्वीट पर भावुक हुए सचिन !दिया जवाब बोले -मां के आशीर्वाद के बिना चौके-छक्के नहीं लगते...

Image result for लता मंगेशकर के ट्वीट पर भावुक हुए सचिन

नई दिल्ली ( 21 अप्रैल ): क्रिकेट के भगवान कहे जाने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म 'सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स' के लॉन्च होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। उनके फैन्स लगातार बधाई दे रहे हैं। इनमें आम से लेकर खास तक, हर कोई शामिल है।
सचिन तेंडुलकर को गायिका लता मंगेशकर ने कुछ यूं बधाई दी कि सचिन ने जवाब में उनको लिखा कि मां के आशीर्वाद के बिना चौके-छक्के नहीं लगते।
महान गायिका और क्रिकेट प्रशंसक लता मंगेशकर ने ट्विटर पर सचिन तेंडुलकर को उनकी आने वाली फिल्म के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'नमस्कार। आपकी जो फिल्म आ रही है इसमें भी आप क्रिकेट मैदान की तरह चौके और छक्के मारकर धूम मचा देंगे। यही कामना है।'
लता मंगेशकर को मां समान मानने वाले सचिन ने भी बहुत खूब जवाब दिया। उन्होंने लिखा,'मां के आशीर्वाद के बिना चौके छक्के कभी नहीं लगते। आप मेरे लिए मां समान हो। शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत शुक्रिया।'
loading...
loading...
loading...

Related Posts:

0 comments: