loading...

मौलवी का बड़ा बयान :बोले -सोनू निगम ने किया संविधान का अपमान, छोड़ देना चाहिए भारत

Image result for मौलवी बोले, सोनू निगम ने किया संविधान का अपमान,
नई दिल्ली ( 21 अप्रैल ): सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी करने वाले पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष मौलवी सैयद शाह आतेफ अली अल कादरी ने दावा किया है कि सिंगर सोनू निगम ने धर्मस्थलों पर लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल को लेकर अपनी टिप्पणी से संविधान का अनादर किया है और उन्हें देश छोड़ने के बारे में विचार करना चाहिए।
कादरी ने कहा, ‘सोनू निगम ने अजान के बारे में बोलकर कई भारतीयों की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं। उन्हें यह स्वीकार करते हुए जल्द से जल्द माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने गलती की है। नहीं तो निगम को 10 लाख रुपये ईनाम लेने के लिए मेरे द्वारा तय की गई अन्य शर्तें पूरी करनी चाहिए।’
कादरी ने कहा, ‘सोनू ने अपना सिर मुंड़वा लिया है। उन्हें अभी वह दो चीजें और करने की जरूरत है जो मैंने कहीं थीं, जूते की माला पहनना और देश का दौरा करना। जब वह ये दो काम पूरे कर लेंगे मैं एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा और उन्हें चेक सौंप दूंगा।’
सोनू निगम ने बुधवार को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपना सिर मुंड़वा लिया था और कहा था कि उनके ट्वीट सुबह की प्रार्थना में लाउडस्पीकर इस्तेमाल को लेकर थे और इसका किसी विशेष धर्म से संबंध नहीं है।
 यह भी पढ़े -लता मंगेशकर के ट्वीट पर भावुक हुए सचिन !दिया जवाब बोले -मां के आशीर्वाद के बिना चौके-छक्के नहीं लगते...
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: