loading...

बड़ी खबर : सुकमा नक्सली हमले में हुआ बड़ा खुलासा, हमले के पीछे हिडमा नहीं,ये है ...



नई दिल्ली( 26 अप्रैल ): सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में बड़ा खुलासा हुआ है। डीजी नक्सल ने मुख्यमंत्री को इस हमले की रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि नक्सल कमांडर हिडमा इस हमले के पीछे नही था। इस हमले के पीछे तीन दूसरे नक्सलियों का हाथ है जिनका नाम अर्जुन, सोनू और सीतु है।

हीदमा कंपनी नंबर एक का कमांडर है जिसने पिछले 2 साल में कोई ऑपरेशन नही किया है। सोमवार को हमले में शामिल अर्जुन तीस नक्सलियों की टीम को हेड करता है, तो सीतू 15 से 20 नक्सलियों की टीम को हेड करता है।
अर्जुन का सम्बंध जनमलेसिया के साथ ही। जनमलेसिया गांव वालो का ग्रुप है जो नक्सली हमले में इनकी मदद करता है। इस नक्सली हमले में जनमलेसिया का इस्तेमाल किया गया जो धनुष बाण से वार करते हैं। ये सब गुरिल्ला वार फेयर की तरह लड़ाई करते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार इस वक्त इसी जगह बड़ा हमला करने की आवश्यकता है जिससे प्रेसर को न्यूट्रलाइज किया जा सके।

गौरतलब है कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में भोजन करते समय सीआरपीएफ के जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया था जिसमें 25 जवान शहीद हो गए थे।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: