नई दिल्ली (26 अप्रैल): बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने आरोप लगाया है कि सुकमा हमले के शहीद जवानों के पार्थिव शरीर ले जा रहे वाहन को पटना में इसीलिए रोका गया कि वहां से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला गुजर रहा था।
आरोप में यह भी कहा गया कि पटना एयरपोर्ट पर जब इन शहीदों के पार्थिव शरीर लाए गए तो वहां नीतीश कुमार या उनकी कैबिनेट का कोई भी मंत्री मौजूद नहीं था। विपक्ष से बड़े चेहरों में भाजपा नेता रामकृपाल यादव व संजीव चौरसिया और जदयू नेता श्याम रजक थे।
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद जवानों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से विशेष गाड़ी से लाया जा रहा था। आरोप के मुताबिक उसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला गुजरा। सीएम के काफिले के लिए जवान का पार्थिव शरीर ले जा रहे वाहन को रोक दिया गया। पार्थिव पहुंचने पर राज्य सरकार का कोई भी मंत्री शहीदों को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: