loading...

खास खबर :मुख्य न्यायधीश जस्टिस जेएस खेहर के बयान से देश भर में खलबली, मोदी ने भी किया ट्विट...

Image result for CJI खेहर
नई दिल्ली  : ऐसा लग रहा है कि अब राजनीति के बाद देश की न्यायपालिका में भी बहुत कुछ बदलाव आने जा रहे हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वें स्थापना दिवस पर उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायधीश जस्टिस जेएस खेहर ने छुट्टियों के दिनों में काम करने की जो बात छेड़ी वो अब राष्ट्रीय बहस का मुद्दा बन गया है। अधिकांश लोग जस्टिस खेहर की के तर्को का समर्थन कर रहे हैं। 

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जस्टिस खेहर की बातों को ट्विट किया है। यह मुद्दा बहुत तेजी से नेशनल डिबेट की शक्ल लेता जा रहा है। चीफ जस्टिस खेहर ने जजों से वकेशन के दौरान भी कुछ दिन काम करने की अपील की थी, ताकि अदालतों पर लंबित मुकदमों का बोझ कम हो सके। उस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे। उन्होंने सोमवार को सीजेआई के भाषण के एक हिस्से को ट्वीट करते हुए लिखा कि सबको सीजेआई खेहर के इस विचार को सुनना चाहिए।प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'माननीय सीजेआई खेहर ने भारत के लोगों की लंबे समय से चली आ रही इच्छा को आवाज दी है। इसका बहुत ज्यादा असर पड़ेगा और गरीबों को फायदा मिलेगा।'
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: