loading...

क्रिकेटर जहीर खान ने एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ की सगाई , ट्विटर पर किया एलान...

Image result for जहीर खान और सागरिका घाटगे
महीनों के अफवाहों के बीच क्रिकेटर जहीर खान ने एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से सगाई कर ली है. जहीर ने कुछ देर पहले सागरिका संग अपनी तस्वीर पोस्ट करते लिखा, अपनी पत्नी के च्वाइस पर कभी हंसना नहीं चाहिए. आप उन्हीं में से एक हैं. जीवन भर के साथी.
View image on Twitter
View image on Twitter
 Follow
zaheer khan  @ImZaheer
Never laugh at your wife's choices. You are one of them !!! Partners for life. #engaged @sagarikavghatge

यह भी पढ़े -सुकमा हमले पर फूटा पुरे देश का गुस्सा , गंभीर बोले-सस्ती नहीं है देशवासियों की जान इतनी...
इस तस्वीर में सागरिका अपनी सगाई की रिंग भी दिखा रही हैं. सागरिका ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर जहीर संग तस्वीर शेयर कर लिखा- जिंदगी भर के साथी.
View image on Twitter
View image on Twitter
 Follow
Sagarika Ghatge @sagarikavghatge
Partners for life !!! #engaged @ImZaheer
बता दें कि बहुत दिनों से दोनों के अफेयर की चर्चा थी. कई मौकों पर दोनों को एक साथ भी देखा गया है. हालांकि दोनों ने कभी अपने रिश्तों की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की.
'इरादा' के प्रीमियर पर जहीर खान संग नजर आईं सागरिका घाटगे 
जहीर फिलहाल IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के कैप्टन हैं. कई IPL मैचों के दौरान भी सागरिका को जहीर को चीयर करते हुए देखा गया. दोनों को फिल्मों के प्रीमियर पर भी एक साथ देखा गया है. सागरिका 2007 में आई फिल्म 'चक दे इंडिया' में प्रीति सबरवाल के रोल से फेमस हुईं थीं. छोटे पर्दे पर सागरिका 'फीयर फेक्टर:खतरों के खिलाड़ी (सीजन 6)' में भी नजर आ चुकी हैं. 'चक दे इंडिया' के अलावा सागरिका 'फॉक्स', 'मिले ना मिले हम', 'रश' जैसी फिल्मों भी कर चुकी हैं.
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: