
नई दिल्ली(21 अप्रैल): केंद्र सरकार जल्द गाय अभ्यारण्य खोल सकती है। गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने कहा है कि सरकार ऐसे अभ्यारण्य खोलने पर विचार कर रही है। उनके मुताबिक 'प्रोजेक्ट टाइगर' की तर्ज पर गाय के संरक्षण के लिए भी कार्यक्रम चलाया जा सकता है।
- अहीर ने कहा, 'हमने ये सोचा था, और काफी दिन से हम इस पर काम भी कर रहे हैं।
- गोहत्या पर रोक लगाने के काम में सबसे बड़ा अड़ंगा ये आता है कि इनको पाले कौन। इसके लिए गऊ अभ्यारण्य बनाने की जरूरत है और चारे को भी जुटाना होगा। तब गोहत्या पर रोक लगाना संभव होगा। '
- अहीर का कहना था कि गाय अभ्यारण्यों को हकीकत बनाने के लिए प्रोजेक्ट टाइगर जैसा कार्यक्रम चलाया जा सकता है। उनका मानना था कि इससे किसान बूढ़ी गायों को बेचने नहीं जाएंगे और उन्हें कटने से बचाया जा सकेगा।
- अहीर ने बताया, 'मैंने पर्यावरण मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर चर्चा की है। हम चारा बैंक बनाने पर भी विचार कर रहे हैं। जल्द ही प्रस्ताव पर अमल शुरू होगा।'
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: