
नई दिल्ली (10 अप्रैल): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ एक के बाद एक बड़े फैसले लेने में लगे हुए हैं। अब खबर आ रही है कि योगी सरकार प्रदेश में एसिड बेचने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी।
सरकार ने राज्य के सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी किया है कि एसिड रखने और बेचने की प्रक्रिया की कड़ी मॉनिटरिंग की जाए। सरकार ने सभी डीएम को कहा है कि इस मसले पर अगले 15 दिनों में रिपोर्ट सौंपे। यह रिपोर्ट यूपी पॉइज़न एंड सेल्स रुल्स के तहत मांगी गई है।
इस रिपोर्ट में पूछा गया है कि उनके जिले में एसिड का स्टॉक कितना है, कहां पर बिना अनुमति के एसिड बेचा जा रहा है। इसके साथ ही यूपी सरकार ने एसिड बेचने वालों की पूरी लिस्ट भी सभी डीएम से मांगी है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: