loading...

खास खबर :सारे हिंदुस्तानियों के पास होगा अपना घर और गाड़ी जानिए कैसे...

Image result for नीति आयोग
नई दिल्ली (25 अप्रैल):  सरकारी शोध संस्थान ने 15 साल के अपने दृष्टिपत्र में ऐसे नये भारत का सपना बुना है जिसमें देश के सभी नागरिकों को शौचालय की सुविधा, दुपहिया या कार, एसी व डिजिटल कनेक्टिविटी हो।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढि़या ने 2031-32 के लिए दृष्टिपत्र कल संचालन परिषद की बैठक में रखा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लगभग सभी मुख्यमंत्री शामिल थे।
भारत 2030-31: दृष्टिकोण, रणनीति व कार्ययोजना एजेंडा में एक ऐसे भारत का सपना देखा गया है जिसमें पूरी तरह शिक्षित समाज हो और सार्वभौमिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो।
इसके साथ ही इस दृष्टि पत्र में सड़कों, हवाई अड्डों व जलमार्गों के बड़े व आधुनिक नेटवर्क की बात की गई है। इसमें ऐसे स्वच्छ भारत की कल्पना है जिसमें हर नागरिक को अच्छी हवा व स्वच्छ पानी सुनिश्चित हो।
इसका मानना है कि प्रति व्यक्ति आय 2031-32 में बढ़कर तीन गुना यानी 3.14 लाख रपये हो जाएगी जो कि 2015-16 में 1.06 लाख रपये थी। इसमें कहा गया है कि देश का सकल घरेलू उत्पाद यानी अर्थव्यवस्था 469 लाख करोड़ रपये तक पहुंच जायेगी। वर्ष 2015-16 में यह 137 लाख करोड़ रपये रही।
दृष्टि पत्र के अनुसार केंद्र व राज्य का कुल व्यय 2031-32 तक 92 लाख करोड़ रपये बढ़कर 130 लाख करोड़ रपये हो जाएगा जो कि 2015-16 में 38 लाख करोड़ रपये था।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: