
नई दिल्ली (7 अप्रैल): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नोएडा में जेवर एयरपोर्ट परियोजना को मंजूरी दे दी है। ये गौतमबुद्धनगर से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा का यह ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। इस सिलसिले में हाल ही में महेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ जाकर मुलाकात की थी और इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया था। जेवर एयरपोर्ट के योगी सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने पर केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा काफी खुश नजर आ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सीएम योगी को धन्यवाद भी दिया है। महेश शर्मा का कहना है कि यूपी सरकार से इस परियोजना को मंजूरी मिले के बाद ये 5 से 7 साल में बनकर तैयार हो जाएगा और इससे पूरे इलाके का विकास होगा।
ग्रेटर नोएडा अथारिटी को इसके लिए जमीन देना है। जमीन न मिलने की वजह से यह परियोजना लटकी थी। दिल्ली एयरपोर्ट से जेवर स्थान की दूरी 88 किलोमीटर है। दिल्ली एयरपोर्ट की सहमति भी इसके लिए जरूरी होगी। ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि यदि जेवर में एयरपोर्ट बन गया तो दिल्ली का काफी कुछ यातायात वहां शिफ्ट हो जाएगा।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: