देश में ऐतिहासिक टैक्स सुधार व्यवस्था ‘जीएसटी’ को लागू करने का मार्ग प्रशस्त करते हुए लोकसभा ने वस्तु एवं सेवा कर से जुड़े चार विधेयकों को मंजूरी दे दी l सरकार ने आश्वस्त किया कि नई टैक्स प्रणाली में उपभोक्ताओं और राज्यों के हितों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने के साथ ही कृषि पर टैक्स नहीं लगाया गया है l
ऐसे में विरोधी खेमे की नींद उड़ गई है और उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए, इसी बीच पूनम बेन जोकि गुजरात के जामनगर जिले से सांसद हैं, उन्होंने ‘जीएसटी’ को लेकर लोकसभा में जो बोला है उससे सुनने के बाद आप भी उनको सलाम करेंगे l इस स्पीच को सुनने के बाद एक बार में समझ जायेंगे कि क्यों ‘जीएसटी’ का पास होना जरूरी है l
देखिए वीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी से जुड़े अनुपूरक विधेयकों के लोकसभा में पारित होने पर खुशी जताई थी, और विधेयकों के पारित होने के तुरंत बाद ट्विटर पर लिखा, ‘जीएसटी विधेयक पारित होने पर सभी देशवासियों को बधाई. नया साल, नया विधेयक, नया भारत.’
0 comments: