
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही है, टीम ने तीन में दो मैचों में हार का सामना किया। कप्तान विराट कोहली कंधे की चोट के चलते तीनों मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन वो अब वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हो गए हैं।
विराट ने सोशल मीडिया पर एक पॉवरफुल वीडियो के जरिए अपनी वापसी का ऐलान किया है। विराट 14 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मैच में आरसीबी की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। विराट की अनुपस्थिति में शेन वॉटसन ने आरसीबी की कप्तानी की। एबी डिविलियर्स के बाद विराट की वापसी से आरसीबी को राहत मिलेगी।
विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो जिम में वेट लिफ्टिंग करते नजर आए। उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैदान पर वापसी करने के लिए बेताब हूं। अब वापसी करने के लिए बस तैयार हूं। 14 अप्रैल...' एक और खास बात ये है कि विराट होम ग्राउंड पर ही वापसी करेंगे, ऐसे में फैन्स का जोश भी सातवें आसमान पर होगा।
0 comments: