loading...

IPL 2017 :विराट कोहली बोले -लोगों के सुझावों के बाद भी नहीं बदला अपने खेलने का तरीका #IPL10

Image result for रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली
राजकोट: रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि हाल ही में कंधे की चोट से उबरने के बाद लोगों ने उन्हें अनेकों सुझाव दिए, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने उसी अंदाज में बल्लेबाजी की, जैसे अब तक वह खेलते आए हैं.
मंगलवार रात सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-10 के एक मैच में कोहली (64) और क्रिस गेल (77) की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर बैंग्लोर ने गुजरात लायंस को 21 रनों से हरा दिया.
कोहली ने कहा, “मेरा कंधा ठीक है. जीत हासिल कर दो अंक पाकर खुश हूं. लोगों ने मुझे एक-एक रन लेते हुए खेलने की सलाह दी थी, लेकिन मैं जैसा खेलता आया हूं, वैसा ही खेला. अपने खेलने के तरीके में बदलाव नहीं किया.”
कप्तान कोहली ने कहा, “गेल ने अवसर का बेहतरीन रूप से फायदा उठाया. उनकी बल्लेबाजी के कारण ही मैं इस तरह की पारी खेल पाया. मुझे लगता है कि हमने अपने तय किए गए लक्ष्य से 30 रन अधिक बनाए. पवन नेगी ने शानदार प्रदर्शन किया. उनकी इन क्षमताओं पर अधिक लोग भरोसा नहीं करते. चहल ने बिना डरे अद्भुत प्रदर्शन किया. वह हमेशा विकेट लेने की कोशिश करते हैं, जो उनकी काफी अच्छी बात है.”

loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: