
नई दिल्ली (17 अप्रैल): आईपीएल के कल हुए मैच में आरसीबी को टूर्नामेंट की काफी कमजोर मानी जा रही राइजिंग पुणे सुपरजाएन्ट से हार का सामना करना पड़ा। मैच से पहले कोहली का कहना था कि उनके पास जीत हासिल करने का ये अछा मौका है पर अपनी खराब बैटिंग की वजह से बंगलोर ये मैच हार गयीं। मैच के बाद कोहली ने कहा कि वाटसन को हमने 9 करोड़ में खरीदा था लेकिन वो 2 करोड़ की कीमत का भी काम नहीं कर रहे हैं।
जब सबसे ज्यादा जरूरत थी टीम को उनकी बैटिंग की तो उन्होंने वहां बैटिंग की नहीं और आउट होकर वापस बैठ गए। इस साल वाटसन की बैटिंग स्ट्राइक रेट 10.78 का वही बोलिंग इकॉनमी 11.66 रन पर ओवर के हिसाब से है। जबकि बंगलोर ने उन्हें 9 करोड़ रूपए देकर टीम में शामिल किया था उस हिसाब से उनका यह पर्दशन काफी ख़राब है और वो जरूरत पड़ने पर भी टीम का साथ नहीं दे रहे हैं। कोहली के इअन बयानों से कयास लगाये जा रहे हैं कि वाटसन का यही ढर्रा रहा तो आरसीबी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकती है।
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates
0 comments: