loading...

बड़ी खबर :MCD चुनाव को लेकर केजरीवाल ने दिया विवादित बयान, चुनाव आयोग भी हैरान


नई दिल्ली  । पांच राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को लेकर लगातार सवाल उठाने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर नए सिरे हमला बोला है। अरविंद केजरीवाल ने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग करने के साथ यह मांग भी है कि दिल्ली नगर निगम चुनाव को फिलहाल टाल दिया जाए। इससे चुनाव आयोग भी हैरान है। 
सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर तमाम आरोप लगाए। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने चुनाव टालने तक की मांग की। समाचार एजेंसी पीटीआइ ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी साझा की है। 
सोमवार को अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार सम्मलेन में ईवीएम पर कई सवाल उठाए थे। साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को कई चुनौती पेश की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल उठाया है कि चुनाव आयोग के सामने ऐसी क्या मजबूरी थी कि कानपुर से मध्य प्रदेश के भिंड में उपचुनाव के लिए ईवीएम भेजी गईं।

इस ईवीएम में कोई भी बटन दबाने पर वीवीपैट मशीन से भाजपा के चुनाव चिन्ह की पर्ची ही निकल रही थी। उस पर भाजपा प्रत्याशी सत्यदेव पचौरी का नाम छपकर आ रहा था। सत्यदेव पचौरी ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी।
उन्होंने कहा कि नियम यह कहता है कि किसी भी चुनाव नतीजों के बाद 45 दिन तक उसमें इस्तेमाल हुई मशीनें किसी दूसरी जगह नहीं भेजी जा सकतीं, क्योंकि अगर कोई नतीजों को लेकर याचिका लगा देता है तो मशीनों का क्रॉस-सत्यापन किया जा सके। लेकिन चुनाव आयोग ने उप्र चुनाव में इस्तेमाल हुईं मशीनों को समय से पहले ही मध्यप्रदेश भेज दिया। ऐसे में देश का लोकतंत्र खतरे में है।
वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चुनाव आयोग कह रहा है कि चिप व सॉफ्टवेयर के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है, जबकि हम कह रहे हैं कि ऐसा संभव है।

उन्होंने कहा कि हमने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से गुजारिश की है कि या तो आयोग ख़ुद उस मशीन के सॉफ्टवेयर और चिप की जांच कराके सारी सचाई जनता के समक्ष रखे या फिर वह मशीन हमें दे दे। हमारे पास एक्सपर्ट मौजूद हैं, हम उस मशीन की जांच करा 72 घंटे में नतीजे के साथ मशीन चुनाव आयोग को वापस सौंप देंगे।
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: