
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार को बुधवार को एक महीना पूरा हो गया है, लेकिन अभी भी योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन लेना नहीं रुका है. अब सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलते हुए मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन यूपी की शुरुआत करेंगे.
मंगलवार को यूपी सीएमओ के ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट किया गया. इसके अनुसार योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिये हैं कि मेक इन इंडिया की तर्ज पर मेक इन यूपी अभियान के अभियान को सफल बनाने के लिए योजनाओं को बनाया जाये. इसके साथ ही उन्होंने आदेश भी दिया कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिये व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन होगा.
Follow‘मेक इन इण्डिया’ की तर्ज पर ‘मेक इन यू0पी0’ के अभियान को सफल बनाने की योजनाएं बनायी जाएं: #UPCM श्री योगी आदित्यनाथ
हर मौके पर की मोदी की तारीफ
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद लगभग हर मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने बार-बार कहा है कि वह उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार की नीतियों पर ही चलायेंगे. इसमें सबका साथ-सबका विकास की नीति अहम होगी.
आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद लगभग हर मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने बार-बार कहा है कि वह उत्तर प्रदेश सरकार को केंद्र सरकार की नीतियों पर ही चलायेंगे. इसमें सबका साथ-सबका विकास की नीति अहम होगी.
संत को सौंपा प्रदेश
इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान कहा था कि कोई किसी संत को भीख भी नहीं देता लेकिन उनकी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पूरा प्रदेश सौंप दिया है.
इससे पहले भी योगी आदित्यनाथ ने एक बैठक के दौरान कहा था कि कोई किसी संत को भीख भी नहीं देता लेकिन उनकी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें पूरा प्रदेश सौंप दिया है.
वाराणसी पर दिया विशेष ध्यानसीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अफसरों की एक बैठक बुलाई थी. इस बैठक में वाराणसी की सड़कों, बिजली, पानी और गंगा के मुद्दे पर चर्चा की हुई थी.
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates


0 comments: