
'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम कर रही है. BoxofficeIndia.com की खबर के मुताबिक फिल्म ने अभी तक दुनिया भर में 506 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. यह कलेक्शन फिल्म के सभी भाषाओं का है.
फिल्म ने भारत में 385 करोड़ रुपये कमाए हैं और विदेशों में 121 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यूएस, कनाडा, गल्फ और ऑस्ट्रेलिया में भी फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पहले वीकेंड फिल्म ने यूएसए में 65.65 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
'बाहुबली 2' ने संडे को कमाए 46.5 करोड़, तोड़ा शाहरुख का 3 साल पुराना रिकॉर्ड
यह भी पढ़े -बड़ी खबर :PM मोदी से आज रक्षा मंत्री जेटली करेगे मुलाकात, देंगे हमले की जानकारी !आर्मी चीफ ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
'बाहुबली' के पहले हिस्से ने जहां 650 करोड़ की कमाई की थी, वहीं बाहुबली 2 के इस क्रेज को देखते हुए लग रहा है कि आने वाले कुछ ही दिनों में यह 1000 करोड़ की कमाई करके एक नया रिकॉर्ड बना देगी.
रजनीकांत ने भी की तारीफ
'बाहुबली 2' को लेकर राजामौली को यूं तो बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं. लेकिन रजनीकांत ने फिल्म को लेकर जो ट्वीट किया, वह सबसे अलग है.
'बाहुबली 2' को लेकर राजामौली को यूं तो बेहतरीन रिव्यूज मिल रहे हैं. लेकिन रजनीकांत ने फिल्म को लेकर जो ट्वीट किया, वह सबसे अलग है.
साउथ के सिनेमा के भगवान, रजनीकांत ने 'बाहुबली 2' देखने के बाद ट्विटर पर लिखा - 'बाहुबली 2' मास्टर पीस है और भारतीय सिनेमा को इस फिल्म पर गर्व है. देखें ट्वीट -
यह भी पढ़े -रियायती घरेलू गैस 2 रुपये, केरोसीन 26 पैसे महंगा हुआ,नई कीमतें सोमवार से हुई लागू...
यह भी पढ़े -तेलुगु सिनेमा और बॉलीवुड में छिड़ी जंग -फैन जानना चाहते है आखिर "बाहुबली" का धर्म क्या है ?
Like Our Facebook Fan Page
Subscribe For Free Email Updates




0 comments: