नई दिल्ली : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं. आयकर विभाग ने कथित बेनामी संपत्ति मामले में 22 ठिकानों पर छापे मारे हैं. दिल्ली के साथ गुरूग्राम (गुड़गांव) के अलग-अलग ठिकानों पर यह छापेमारी हुई है. लालू प्रसाद के करीबी प्रेम गुप्ता का नाम भी सामने आ रहा है. साथ ही लालू के दामाद के ठिकानों पर भी छापेमारी की सूचना है.
सुशील कुमार मोदी ने लालू और उनके परिवार पर यह आरोप लगाया था
# आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद पर कथित संलिप्तता वाले 1000 करोड़ रूपये के बेनामी भूमि सौदों के आरोप लगे हैं. बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने लालू और उनके परिवार पर यह आरोप लगाया था. यह छापेमारी सुबह साढ़े सात बजे से ही चल रही है.
115 करोड़ की अवैध सम्पति को अपने नाम करा लिया
# बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने लालू परिवार पर एक और घोटाले का बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि लालू परिवार ने दिल्ली में 115 करोड़ की अवैध सम्पति को अपने नाम करा लिया है. सुशील मोदी की माने तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस घोटाले के मामले में बोलने में गला सुख रही है.
यह भी पढ़े -खुशखबरी : पेट्रोल 2.16 रुपये, डीजल 2.10 रुपये प्रति लीटर हुआ सस्ता .नई दरें आधी रात से लागू
नीतीश कुमार को एक दिन अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ेगी
# सुशील मोदी ने कहा था कि उन्हे (नीतीश कुमार को) एक दिन अपनी चुप्पी तोड़नी पड़ेगी. बीजेपी नेता के अनुसार डिलाईट मार्केटिंग, एके इनफोसिस्टम के तर्ज पर लालू परिवार ने एक और कम्पनी एबी एक्सपोर्टस प्राईवेट लीमिटेड की शेयर होल्डींग, डायरेक्टरशिप और करोड़ों की सम्पति सहित पूरी कम्पनी को कब्जा लिया है.
एक-एक करोड़ रुपए का कर्ज बिना ब्याज दिया है
# आरोपों के अनुसार दिल्ली के सबसे पॉश इलाके में जमीन खरीदने के लिए मुम्बई के पांच बड़े ज्वेलर्स, सोने के व्यापारियों ने एबी एक्सपोर्टस को एक-एक करोड़ रुपए का कर्ज बिना ब्याज दिया है. कुल पांच करोड़ का कर्ज बिना सूद का 2007-2008 में दिया गया था.
यह भी पढ़े -अभी - अभी : कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति के घर पर "सीबीआई" का छापा ,ये है आरोप
4 मंजिला मकान तैयार है जिसकी कीमत 60 करोड़ लगाई जा रही है
# उनके अनुसार कम्पनी ने पांच करोड़ का बिना सूद का कर्ज पर उसी वर्ष नई दिल्ली के D-1008 New friend’s colony में 800 वर्ग मीटर जमीन-मकान सहित 5 करोड़ में खरीदा. आज इसकी कीमत 55 करोड़ से ज्यादा है. इस जमीन पर आज लालू परिवार का 4 मंजिला मकान तैयार है जिसकी कीमत 60 करोड़ लगाई जा रही है.
इस कम्पनी के शेयर अब केवल तेजस्वी और चंदा यादव के पास है
# इस कम्पनी के शेयर अब केवल तेजस्वी और चंदा यादव के पास है. रागिनी, लालू और चंदा यादव कम्पनी के डायरेक्टर हैं. लालू परिवार नई दिल्ली में चार से पांच लाख की पूंजी लगाकर 115 करोड़ की सम्पति का मालिक बन गया है. हालांकि, आरजेडी ने आरोपों का खंडन किया है. नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह झूठा आरोप है. उन्होंने यह भी कहा कि सुशील मोदी को लालू के नाम से करंट लगता है.
0 comments: