loading...

आज पीएम मोदी की ऐतिहासिक जीत के पूरे हुए "तीन साल" - पुरे सप्ताह मनेगा जश्न...


नई दिल्ली : आज 16 मई है. इतिहास के पन्नों में ये दिन नरेंद्र मोदी की जीत के नाम दर्ज है. तीन साल पहले आज के ही दिन लोकसभा के नतीजों का एलान हुआ था. जिसमें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए ने बड़ी जात हासिल की थी. 30 साल बाद केंद्र में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला था. सरकार भी पूरे सप्ताह जश्न मनाने की तैयारी में है.
गिनती शुरू होने के साथ ही सबसे बड़े सस्पेंस से पर्दा उठना शुरू हुआ था
# 16 मई को सुबह आठ बजे वोटों की गिनती शुरू होने के साथ ही सबसे बड़े सस्पेंस से पर्दा उठना शुरू हुआ था. हर मिनट के साथ बीजेपी मजबूत होती गई. कुछ ही घंटों में साफ हो गया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए को रिकॉर्डतोड़ जीत मिल रही है.
मोदी ने ट्वीट किया ‘india has won’ भारत की विजय. अच्छे दिन आने वाले हैं
# नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया ‘india has won’ भारत की विजय. अच्छे दिन आने वाले हैं. बीजेपी ने विजय का एलान कर दिया था. जश्न शुरू हो चुका था. दिल्ली से लेकर अहमदाबाद और वाराणसी से लेकर वड़ोदरा तक में जश्न मन रहा था. पूरे देश की नजर अहमदाबाद के सीएम आवास पर टिकी थीं.
दोपहर दो बजे मां हीराबेन ने बेटे नरेंद्र मोदी का विजयतिलक किया
# ऐसे में सामने आईं वो तस्वीरें जिसमें दोपहर दो बजे मां हीराबेन ने बेटे नरेंद्र मोदी का विजयतिलक किया. बीजेपी दफ्तर में मोदी का जबरदस्त स्वागत हुआ लेकिन, नरेंद्र मोदी ने पहली बार वडोदरा जाकर देश को संबोधित किया. मोदी दो जगह से चुनाव लड़े थे. वाराणसी और वडोदरा दोनों जगह से जीते थे. उन्होंने वाराणसी सीट रखी लेकिन वडोदरा के मतदाताओँ का धन्यवाद करना नहीं भूले.
कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा पसरा था, इतिहास में कांग्रेस की ये सबसे बुरी हार थी
# कांग्रेस मुख्यालय में सन्नाटा पसरा था. इतिहास में कांग्रेस की ये सबसे बुरी हार थी. सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी मीडिया के सामने आए और हार की जिम्मेदारी ली. वहीं दिल्ली में तत्कालीन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह, अमित शाह को मिठाई खिलाते नजर आए. वडोदरा के बाद मोदी रात नौ बजे अहमदाबाद पहुंचे. जहां उनका भव्य स्वागत हुआ.
ये दिन इतिहास के पन्नों पर बड़े राजनैतिक घटनाक्रम की तरह दर्ज है
# बीजेपी के लिए खुशियों और कांग्रेस के लिए ये दिन निराशा लेकर आया. लेकिन, ये दिन इतिहास के पन्नों पर बड़े राजनैतिक घटनाक्रम की तरह दर्ज है. इस दिन एक चाय बेचने वाला शख्स देश के पीएम पद की तरफ बढ़ गया. देश की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी को पीछे छोड़ बीजेपी ने सत्ता हासिल की. आजादी के बाद पहली बार गैर कांग्रेस दल ने पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई.
16 मई कई मायनों में खास है :
# पहली बार गैर कांग्रेस पार्टी को बहुमत मिला था
# 30 साल बाद एक पार्टी को 272 से ज्यादा सीटें मिली
# एनडीए ने 331 के आंकड़े को छूआ था
# भारत के इतिहास में पहली बार कांग्रेस 50 से नीचे रह गई
loading...
Previous Post
Next Post
loading...
loading...

0 comments: